जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में हुए उपचुनाव के बाद पहली बार पूर्व विधायक और बीजेपी के प्रत्याशी रहे शीतल अंगुराल सामने आए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव होकर पार्टी छोड़ने की वजह बताई। शीतल अंगुराल ने कहा- आम आदमी पार्टी द्वारा इज्जत नहीं दी गई। मेरी इज्जत से बढ़कर कुछ नहीं है, इसलिए मैंने पार्टी छोड़ दी। शीतल अंगुराल ने कहा- मैंने हमेशा सच पर अपनी राजनीति की है, मैंने पार्टी भी इसीलिए छोड़ी।
पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने कहा- ये चुनाव सिर्फ मोहिंदर भगत ने नहीं लड़ा, ये चुनाव राज्य के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान द्वारा लड़ा गया था। मैं उन्हें उनकी जीत की बधाई देता हूं। शीतल अंगुराल ने आगे कहा- लोगों ने सीएम पर विश्वास किया है तो उन्हें हमारे एरिया के काम करवाने चाहिए।
आज जालंधर वेस्ट में सरकार बने को 12 दिन का समय बीत गया है, मगर इसका एस्टीमेट इतने दिनों में नहीं मिल सकता। इसलिए एक माह बाद मैं दोबारा लाइव होकर बताऊंगा कि वेस्ट हलके में आप ने क्या काम किए। एक माह बाद मैं इसका हिसाब लोगों को दूंगा।