जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर के लांबड़ा में होशियारपुर के हरियाणा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ उसकी के मौसेरे भाई ने जबरदस्ती रेप कर दिया और फरार हो गया। इस मामले में जालंधर देहात पुलिस के थाना लांबड़ा में आरोपी पाए गए गांव फोलड़ीवाल के रहने वाले राकेश कुमार पुत्र गुरनाम राम के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 और पॉक्सो एक्ट (4) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
फिलहाल केस में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। एफआईआर दर्ज करने की पुष्टि थाना लांबड़ा के एसएचओ द्वारा की गई है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस पार्टी रेड कर रही हैं।
पुलिस को दिए गए बयानों में पीड़ित 14 साल की नाबालिग के पिता ने कहा- वह मूल रूप से होशियारपुर के थाना क्षेत्र हरियाणा के रहने वाले हैं। उनके गांव का नाम गांव नौशहरा है। पारिवारिक विवाद के चलते बेटी लांबड़ा के गांव धालीवाल कादियां में अपनी नानी के पास रह रही थी। उसकी गांव में बच्ची का मौसेरा परिवार भी रहता था। इस की मौका उठाकर आरोपी ने उक्त वारदात को अंजाम दिया।
थाना लांबड़ा के एसएचओ गुरमुख सिंह ने कहा- ये घटना बीते 5 फरवरी की है। आरोपी ने जब जबरदस्ती रेप किया तो पीड़ित बेटी ने अपने पिता से संपर्क किया। पिता ने लांबड़ा पहुंचकर मामले की शिकायत दी और बेटी को पुलिस से मिलवाया।
पुलिस ने तुरंत बच्चा का सिविल अस्पताल जालंधर से मेडिकल करवाया और कल यानी गुरुवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पार्टी कर रही है। पुलिस ने मामले में आरोपी का फोन नंबर कब्जे में लिया है। जिसके आधार पर आरोपी की लोकेशन निकलवाई जाती है।