चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब के बॉर्डर एरिया में पिछले कुछ समय से पुलिस थानों और चौकियों पर हो रहे हमलों के बाद पुलिस अब अपने सुरक्षा चक्र को मजबूत करने में नई स्ट्रेटजी से जुट गई है। अमृतसर सिटी में 140 जगह व जालंधर में 25 थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का बुलेट प्रूफ प्लान तैयार किया है। यह काम जल्दी व तय समय में पूरा हो, इसके लिए प्राइवेट कंपनी के सहयोग से प्रोजेक्ट पूरा होगा।
जून महीने के अंत इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की डेडलाइन रखी गई। कैमरे लगाने के लिए लोकेशन की निशानदेही पूरी हाे चुकी है। कैमरे लगाने के बाद शोपीस न बन जाए, ऐसे में इन्हें लगाने वाली कंपनी इनकी देखभाल और अन्य जिम्मेदारियों को भी पूरा करेगीा।
पुलिस की तरफ से सिटी सर्विलांस सिस्टम के तहत प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया गया है। इस प्रोजेक्ट को इसलिए भी अहम माना जा रहा है कि क्योंकि इससे जहां अपराधियों को आसानी से काबू किया जा सकेगा। वहीं, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर भी नंबर रखी जा सकेगी।
प्रोजेक्ट में हाई रेजोल्यूशन व नाइट विजन वाले कैमरे, आरपीएन (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन), आरएलडी कैमरे व पीडीजेड कैमरे पैन टिल्ट जूम कैमरा प्रयोग किए जाएंगे। कैमरे तेजी से गुजरने वाली गाड़ियों के नंबर और वाहन सवारो के चेहरे पहचानने में सक्षम होंगे। कैमरों के लिए कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। जहां पर सारा डॉटा सुरक्षित रहेगा। इससे पहले डीजीपी पंजाब गौरव यादव की तरफ से लगभग सभी बड़े शहरों का दौरा किया गया था। साथ ही अपराधियों पर नकेल कसने का प्लान बनाया था।
इतना ही नहीं पुलिस ने ग्रामीण एरिया में अब मॉडर्न बीट बॉक्स प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया है। इन बीट बॉक्स पर रियल टाइम हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही फ्लैशर लाइट, इमरजेंसी नंबर व सूचना देने वाली एलईडी लगाई जाएगी। ये बीट बॉक्स ग्रामीण इलाकों और सीमावर्ती इलाकों में बनाए जाएंगे। किसी अपराधी के बारे में कोई सूचना होगी तो पुलिस इसकी जानकारी तुरंत बीट बॉक्स पर डिस्प्ले करेगी। इस प्रोजेक्ट को पुलिस ने पीपीपी मोड पर शुरू किया है। पहले चरण में चंडीगढ़ में राजधानी से सटे बॉर्डर इलाकों में लगाया गया है।