जालंधर (दीपक पंडित) भारतीय जनता पार्टी जालंधर ग्रामीण के अधीन आते मंडल पतारा से आज देश की मिट्टी और वीरों को नमन करते हुए महावीर चक्र शहीद केवल सिंह जी के पैतृक गांव कोटली थानांसिंह से मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान की शुरुआत की हुई। जिसमें पूर्व चेयरमैन अनुसूचित जाति आयोग पंजाब सरकार एवं प्रदेश महासचिव भाजपा पंजाब राजेश बाघा विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरुण शर्मा, मंडल अध्यक्ष पतारा जोगी तल्लन, सचिव ओबीसी मोर्चा पंजाब प्रशोतम गोगी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर कलश यात्रा भी निकाली गई। इस अवसर पर गांव में स्वतंत्रता संग्राम के अनगिनत नायकों और शहीदों को याद करते हुए एक रैली निकाली गई, जो शहीद केवल सिंह जी के स्मारक पर पहुँच कर संपन्न हुई। इस मौके पर जोगी तल्लन ने कहा कि मेरी मिट्टी मेरा देश पतारा मंडल के प्रत्येक गांव से मिट्टी को कलशों में एकत्रित किया जाएगा।
राजेश बाघा ने इस अवसर पर कहा कि यह मिट्टी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से दिल्ली में बन रहे अमृत वाटिका के निर्माण के लिए भेजी जाएगी। इस अवसर पर मंजीत सिंह बिल्ला, जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा डॉ. भूपिंदर सिंह, जिला अध्यक्ष एससी मोर्चा डॉ. जसवीर कलेर, इंद्रजीत मिंटू, बलवीर लाल, हुसन लाल, प्यारा सिंह, विनोद कुमार, पलविंदर कुमार, कमलप्रीत सिंह, जसपाल, नरेश कुमार हीर, जगदीश कुमार, सतनाम सिंह आदि सहित कई नेता व् कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।