केरल (द पंजाब प्लस) गूगल मैप पर लोकेशन ढूंढने के दौरान जीपीएस ने गलत रास्ता बताया जिससे 2 डाॅक्टरों की बीच रास्ते मौत हो गई। दरअसल, केरल के कोच्चि से सनसनीखेज खबर सामने आई है जहां गूगल मैप के जरिए दो डाॅक्टरों की मौत हो गई। गूगल मैप के जरिए लोकेशन पर पहुंचने की कोशिश कर रहे दो डाॅक्टरों की एक कार पेरियार नदी में गिर गई। इस हादसे में कार सवार दो डॉक्टरों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों मृतक डॉक्टर अद्वैत और अजमल एक निजी अस्पताल में डॉक्टर थे।
जानकारी के अनुसार, हादसे से पहले डॉ. अद्वैत कार चला रहे थे और रास्ता न मालूम होने के कारण उन्होंने गूगल मैप ऑन कर एक लोकेशन सर्च में डाला तभी उनको बाएं मोड़ पर गाड़ी को मूव करना था, लेकिन वो गलती की वजह से थोड़ा आगे बढ़ गए और कार नदी में जा गिरी।
इस दौरान गोथुरुथ में भारी बारिश हुई थी, जिसके वजह से मौसम बेहद खराब था और दृश्यत काफी कम थी। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से कार के बाहर निकाला और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसे में घायल डॉ. गाजिक थाबसीर ने बताया कि यह हादसा जीपीएस के गलत बताए रास्ते से हुआ अभी इसकी सही जानकारी नहीं है।