जालंधर,3 जुलाई (रमेश गाबा) जिला जालंधर के मशहूर बाजार रैनक बाजार के कारोबारी ने खुद जवाहर नगर में गोली चलाकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस घटना की पुष्टि थाना-5 के इंस्पेक्टर साहिल चौधरी ने की है।
बताया जा रहा है कि गोली कारोबारी के सिर में लगी है, जो कि गंभीर घायल हो गया। घायल की पहचान मानव के रूप में हुई है, जो रैनक बाज़ार में चीप कार्नर (मनियारी कारोबारी) का मालिक है। सूत्रों अनुसार मानव का पिता के साथ विवाद रहता था। यह भी पता चला है कि पिता से किसी बात को लेकर बहस हुई थी, जिसके बाद उसने उक्त कदम उठाया। फिलहाल मानव को निजी अस्पताल में ले जाया गया है, जहां उसका ऑपरेशन चल रहा है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है, जिसके बाद ही अगली कार्रवाई होगी।