जालंधर (दीपक पंडित) नगर निगम जालंधर ड्राइवर यूनियन की ओर से आज नगर निगम कम्पलेक्स में सफाई कर्मचारी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में निगम कमिश्नर जालंधर श्री अभिजीत कपलिश, असिस्टेंट कमिश्नर श्री राजेश खोखर मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए। इस अवसर पर शहीद भूप सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यूनियन की ओर से पर्यावरण को हरा-भरा और प्रदूषति होने से बचाने का संदेश देते हुए 500 पौधे निगम कमिश्नर द्वारा बांटे गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष मुनीष बाबा और शम्मी लूथर ने कहा कि हर साल 31 जुलाई को सफाई कर्मचारी दिवस मनाया जाता है, उन्होंने सफाई कर्मचारी दिवस के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि नगर निगम जालंधर ड्राइवर यूनियन की ओर से बाकी यूनियनों के सहयोग से सफाई कर्मचारी दिवस मनाया गया है। आज हमने स्वच्छ मिशन के तहत जन संपर्क अभियान की शुरुआत की है जो पूरा हफ्ता चलेगा।
उन्होंने बताया कि जहां हमने ईमानदारी से कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों, सीवरमैन, ड्राइवरों आदि को सम्मानित किया है, वहीं हमने शहर वासियों से भी अपील की है कि वह बेवजह गंदगी न फैलाएं और सफाई कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने बताया कि हमने जालंधर नगर निगम कमिश्नर को सफाई कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत करवाया है और मांग की है कि यदि शहर को अच्छी तरह से साफ रखना है और लोगों को बीमारियों से बचाना है तो शहर की बढ़ती अबादी और बढ़ रहे क्षेत्र के हिसाब से कर्मचारियों की भर्ती की जाए और साथ ही शहर में रात को जो लोग अपनी कारें, गाडिय़ां आदि गली, मोहल्लों एवं सडक़ों पर खड़ी करते हैं वह पार्किंग में खड़ी होनी चाहिएं क्योंकि गाडिय़ां खड़ी रहने के कारण सफाई कर्मचारी वहां अच्छे से सफाई नहीं कर पाते जिस कारण से गंदगी वहीं पड़ी रह जाती है और इसका दोष सफाई कर्मचारी पर आता है कि वे अच्छे से सफाई नहीं करते हैं।
इसके अलावा हमने यह भी मांग की है कि शहर को आवारा कुत्तों से मुक्त किया जाए क्योंकि शहर में 40 हजार से अधिक आवारा कुत्ते हैं जिनका काम केवल गंदगी डालना है इसलिए शहर को साफ-सुुथरा रखने के लिए शहर को अवारा कुत्तों से मुक्त करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि साथ ही हमने शहर को साफ-सुथरा और गंदगी मुक्त बनाने के लिए सभी शिक्षण संस्थानों, समाज सेवी संगठनों और समाज के बुद्धिजीवि और जागरुक लोगों से भी पूरा हफ्ता संपर्क करने का प्रण किया है। उन्होंने कहा कि आज सफाई सेवकों के हालात दयनीय हैं।
इस समय देश में 28 लाख सफाई मजदूर परिवार हैं जिनके हालात बहुत चिंतनीय हैं। पंजाब में विभिन्न विभागों में 50 हजार से ज्यादा सफाई मजदूर हैं जो कच्चे तौर पर काम कर रहे हैं, इन्हें भी पक्का किया जाना चाहिए। इस अवसर पर प्रधान बंटू सभ्रवाल, प्रधान रिंपी कल्याण, प्रधान अशोक भील, बिशन दास सहोता, देवानंद थापर, राजन कल्याण, सिकंदर खोसला, बाबा राज किशोर जी, सुनील दत्त बौबी, अशोक वाल्मीकि, विनोद मद्दी, अरुण कल्याण, हरिवंश सिद्धू, पप्पू चेयरमैन, हरदेव नाहर, करन थापर, दमन कल्याण, दविन्द्र काली, रोहित खोसला, प्रदीप कुमार, कृष्ण कुमार आदि मौजूद थे।