जालंधर (दीपक पंडित) रामामंडी में स्थित एनआरआई मैरिज सर्विसेज दफ्तर में पुलिस ने दबिश दी है। इस दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल के दिशा निर्देशों पर डीसीपी इंवेस्टीगेशन हरविंदर सिंह, एडीसीपी ट्रैफिक कंवलप्रीत चाहल, डीसीपी इंवेस्टीगेशन भूपिंदर सिंह, एसीपी डिटेक्टिव परमजीत सिंह की अगुवाई में सीआईए इंचार्ज इंदरजीत सिंह ने कार्रवाई करते हुए ऑनलाइल फर्जी प्रोफाइल बनाकर कर विदेश में रह रहे लोगों को रिश्ता करवाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करके पैसों की ठगी मारने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।
आरोपियों की पहचान आंनद शुक्ला पु्त्र राम भवन शुक्ला निवासी न्यू अमरीक नगर, रोहित पुत्र रंजन कुमार निवासी उपकार नगर, थाना रामामंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 कंप्यूटर, 3 लैपटॉप, 7 हार्ड डिस्क, 4 आईपी फोन, 2 मोबाइल, 16 हजार 500 रुपए की भारती करंसी बरामद की है।
मामले की जानकारी देते हुए सीआईए इंदरजीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने सतलुज चौक के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि आंनद शुक्ला, रोहित अपने साथियों सहित छिनमस्तिका बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर एनआरआई मैरिज सर्विसेज का दफ्तर चला रहे है। जहां वह वर्चुअल फोन नंबर डालकर, फर्जी प्रोफाइल बनाकर विदेशों में बैठे लोगों को रिश्ते करवाने का झांसा देकर, धोखाधड़ी करके पैसे ठगने का काम करते थे।
इसके लिए इन्होंने अपने अलग-अलग नाम की ऑनलाइन साइड बनाकर रखी हुई थी। इस काम ने दोनों ने लैंडलाइन फोन, कंप्यूटर और मोबाइल का इस्तेमाल करते थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना डिविजन 6 की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी आनंद ने एमएससी आईटी की पढ़ाई की हुई है। जबकि रोहित ने एमए इकनॉमिक्स की पढ़ाई की हुई है। जिसने अपने साथी रोहित के साथ मिलकर 2020 में ऑनलाइन मैरिज ब्यूरो खोला था।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया विदेशों में बैठे लोगों के द्वारा अखबारों और ऑनलाइड साइडों पर विवाह संबंधी विज्ञापनों से उनका फोन नंबर निकालकर वर्चुअल कॉल करते थे और जिस देश में फोन करते थे वहां पर उनको लोकल नंबर दिखाई देता था। यह रिश्तों के लिए लड़के-लड़की की मैट्रिमोनियल साइड से प्रोफाइल कॉपी करते थे और उसी प्रोफाइल को मोडिफाई करके अपनी एप्लीकेशन एनआरआई मैरिज सर्विसेज जिसका पता 1452, हग्ज रोड़, आरडी सूट-200 ग्रेफवाइन, टेक्सेस 76051 यूएसए और वेब जोकि नकली भेजते थे।
यह एप्लीकेशन रजिस्टर करवा कर डॉलरों में पैसे लेते थे। जोकि बाद में एप्लिकेटों का फोन उठाना और उनसे संपर्क करना बंद कर देते थे। पूछताछ दौरान पता चला है कि 2020 से अब तक करीब 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी कर चुके है। आरोपियों से पूछताछ में यह भी पता चला है कि आरोपियों के भारत में अलग-अलग बैंकों में 5 अधिक खाते खुलवा रखे है। जिनकी जानकारी हासिल की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके अ/ध 420, 120 बी, आईपीसी 66सी, 66डी, आईटी एक्ट थाना नंबर 6 में मामला दर्ज कर लिया है।