जालंधर (दीपक पंडित) नेशनल हेल्थ मिशन (NHM), पंजाब के कर्मचारियों ने अक्टूबर और नवंबर महीने का वेतन जारी न होने के विरोध में एनएचएम एम्प्लॉइज यूनियन, पंजाब के बैनर तले हड़ताल शुरू कर दी है। आज, 1 दिसंबर 2025 को हड़ताल का पहला दिन था, जिसमें विभिन्न जिलों और ब्लॉकों से साथियों का भरपूर समर्थन देखने को मिला।
यूनियन ने सरकार और विभाग को जगाने और अपना रुका हुआ वेतन जारी कराने के लिए संघर्ष की अगली रूपरेखा तैयार की है।
संघर्ष का आगामी कार्यक्रम
02-12-2025 मंगलवार | सामूहिक बैठक और ज़ोरदार नारेबाज़ी के बाद मांग पत्र सौंपना। | सभी ब्लॉकों के एसएमओ (SMO) कार्यालयों के बाहर। |
03-12-2025 बुधवार सभी NHM साथी सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर एकत्र होंगे, नारेबाज़ी के बाद सिविल सर्जन को मांग पत्र सौंपेंगे। इसके बाद डीसी (DC) और स्थानीय विधायक (MLA) को भी मांग पत्र सौंपा जाएगा। | सभी ज़िलों के सिविल सर्जन कार्यालयों के बाहर। |
04-12-2025 गुरुवार अपने-अपने ज़िले से अधिक से अधिक साथियों के साथ चंडीगढ़ पहुँचकर मिशन डायरेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा। | मिशन डायरेक्टर, नेशनल हेल्थ मिशन पंजाब, मुख्य कार्यालय, प्रयास भवन 38B, चंडीगढ़। |
एनएचएम एम्प्लॉइज यूनियन, पंजाब ने अपने सभी साथियों से अपील की है कि वे रुके हुए वेतन और अन्य मुख्य मांगों को तुरंत लागू कराने के लिए इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम का हिस्सा ज़रूर बनें।
संदीप कौर बरनाला, गुलशन शर्मा फरीदकोट, अमनदीप सिंह पटियाला, दिनेश गर्ग पटियाला, राम सिंह कपूरथला, अमरजीत सिंह फतेहगढ़ साहिब, किरणजीत कौर मोहाली, डॉ. वाहिद मोहम्मद मलेरकोटला, गुरप्रीत भुल्लर मुक्तसर साहिब, आदि।

