- लखविंदर कौर फरीदकोट फिर से प्रदेश अध्यक्ष और ममता शर्मा महासचिव चुनी गईं
- 3 सितंबर को आनंदपुर साहिब में राज्य स्तरीय रैली करने का ऐलान
जालंधर (दीपक पंडित) मिड डे मील वर्कर्स यूनियन पंजाब ने आज अपनी दूसरी चुनावी बैठक लखविंदर कौर फरीदकोट, ममता शर्मा, रमनजीत कौर मुक्तसर और कुलविंदर कौर जालंधर के नेतृत्व में देश भगत मेमोरियल हॉल जालंधर में की। जिसमें पंजाब के विभिन्न जिलों के नेताओं ने भाग लिया। बैठक में डेमोक्रेटिक इंप्लाइज फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष जर्मनजीत सिंह, महासचिव हरदीप टोडरपुर, वित्त सचिव हरिंदर दुसांझ, डी.टी.एफ. डेमोक्रेटिक आशा वर्कर्स फैसिलिटेटर यूनियन के नेता मुकेश गुजराती, मनदीप कौर बिलगा, शकुंतला सरोय, परमजीत कौर मान, डेमोक्रेटिक पैरामेडिकल यूनियन के नेता प्रमोद गिल और मिड डे मील ऑफिस वर्कर्स यूनियन के नेता प्रवीण शर्मा द्वारा भाईचारा संदेश दिया गया।
बैठक में प्रदेश महासचिव ममता शर्मा ने संगठन की पिछली गतिविधियों पर रिपोर्ट पेश की, जिस पर विभिन्न जिलों और ब्लॉकों के नेताओं ने चर्चा की. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष लखविंदर कौर ने पिछली प्रदेश कमेटी को भंग कर दिया और सर्वसम्मति से नई प्रदेश कमेटी का चुनाव किया गया। जिसमें लखविंदर कौर फरीदकोट को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष और ममता शर्मा को महासचिव चुना गया।
बीना घग्गा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कुलविंदर कौर जालंधर उपाध्यक्ष, परमजीत कौर वैरोवाल कौर उपाध्यक्ष, रमनजीत कौर मुक्तसर वित्त सचिव, प्रवीण कुमारी लुधियाना जायंट सचिव, राजविंदर कौर फगवाड़ा प्रचार सचिव और कंवलजीत कौर दसूहा को प्रेस सचिव चुना गया। इसके अलावा हरजिंदर कौर गहरी, सीमान सईपुर, राजविंदर कौर मुक्तसर, चरणजीत कौर घनौर, गुरप्रीत कौर गुरदासपुर, करमजीत कौर बठिंडा और मनप्रीत कौर कोहरा को राज्य कमेटी सदस्य चुना गया और इसके साथ ही सभी जिला अध्यक्षों को भी राज्य कमेटी में शामिल किया गया। संगठन ने मिड डे मील कुक वर्करों की मांगों को लेकर तीन सितंबर को शिक्षा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र आनंदपुर साहिब में राज्य स्तरीय रैली व प्रदर्शन करने का एलान किया है।