डोडा (द पंजाब प्लस) जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को यात्रियों को लेकर जा रही एक बस सड़क से फिसलकर करीब 300 फुट गहरी खाई में गिर गई, जिससे कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
अधिकारियों ने बताया कि बस की पंजीकरण संख्या जेके02सीएन-6555 है। बताया जाता है कि बस में लगभग 40 यात्री थे। यह बस बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल-अस्सार के पास सड़क से फिसल गई और 300 फुट नीचे खाई में गिर गई। जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने बताया कि बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है और कुछ शव बरामद किये गये हैं।
Sad to hear about the tragic Bus Accident in Assar District Doda . Precious lives lost .My heartfelt condolences to the bereaved families . Appeal the @OfficeOfLGJandK administration to provide best possible health care to the injured pic.twitter.com/Q07f8fNVHp
— Devender Singh Rana (@DevenderSRana) November 15, 2023
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, इस मार्ग पर तीन बसें एक साथ चल रही थी और एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में यह बड़ा हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं जिला उपायुक्त, एसएसपी डोडा सहित अन्य कई अधिकारी जीएमसी डोडा पहुंचे गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को तुरंत और उचित इलाज मिले इसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और डॉ. जितेंद्र सिंह ने हादसे पर दुख जताया है।
जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने बताया कि बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है और कुछ शव बरामद किये गये हैं। उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया कि दुर्घटना में कम से कम 10 लोग मारे गए और कई घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि काफी ऊंचाई से गिरने के कारण बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के अलावा पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के जवान बचाव अभियान में जुटे हैं। हालांकि, बाद में मरे यात्रियों का आंकड़ा बढ़ता हुआ नजर आया।
उन्होंने बताया कि कुछ घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है। सूत्रों ने बताया कि घायलों में से पांच की हालत गंभीर है। कुछ घायल यात्रियों को हवाई मार्ग से जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल ले जाने की संभावना है।