होशियारपुर (द पंजाब प्लस) पंजाब में विपक्ष के नेता एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने पंजाब की आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में लॉ एंड आर्डर की स्थित बेहद ही दयनीय हो चुकी है।
उन्होंने मानसा में एक पेट्रोल पंप पर हुए ग्रेनेड हमले का जिक्र करते हुए कहा कि पेट्रोल पंप पर बदमाशों द्वारा किए गए ब्लास्ट से सरकार के लॉ एंड ऑर्डर की पोल खुलती है। कहा कि पंजाब में पहले गोलियां चलती थी, लेकिन अब स्थित बदतर हो चुकी हो और ब्लास्ट किए जा रहे हैं।
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब को लेकर कितनी गंभीर है। उन्होंने कहा कि उनकी पंजाब सरकार से आग्रह है कि पंजाब सरकार सोई हुई नींद से जागे और पंजाब के लोगों की खिदमत में आगे आए।