रोजाना हत्या, लूटपाट, डकैती, गुंडागर्दी, स्नैचिंग कि बारदाते बढ़ रही है पुलिस प्रशासन कुंभकरण की नींद सोया पड़ा है: आशा रानी समराय
जालंधर (दीपक पंडित) जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान राजेंद्र बेरी पूर्व विधायक मुख्य अतिथि के तौर पर पुराने वार्ड नंबर 78 और नए वार्ड नंबर 61 मैं पढ़ने गुरु नानक नगर मोहल्ले मे निजुक्ति पत्त् कार्यक्रम मै पहुंचे और रजिंदर बेरी द्वारा और उनके साथ इस इलाके के पूर्व पार्षद वार्ड नंबर 78 और पूर्व डायरेक्टर: पंजाब स्टेट सीड्स कारपोरेशन (पंजाब सरकार),जगदीश राम समराय बा आशा रानी समराय (कांग्रेस नेत्री), दोबारा नियुक्ति पत् दिए गए जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी में और वार्ड नए पदाधिकारी नियुक्त किए गए जिसमें वार्ड प्रधान गुरविंदर सिंह ,,महिला वार्ड प्रधान आशा देवी, महासचिव प्रवीण कुमारी शर्मा,अंजू धीमान, दर्शन लाल बेदी, और सचिव दविंदर कौर, नेहा कक्कड़ ,रजनी, और वार्ड में सिंपी सिंह, राजकुमार, मोहन सिंह, विजय कुमार आजाद, सोनू प्रसाद, अमित कुमार शर्मा, इनको वार्ड की जिम्मेदारी दी गई, इस मौके पर राजेंद्र बेरी ने कहा के कांग्रेस पार्टी हमेशा अपने कार्यकर्ता के साथ पूरी तरह से डटकर खड़ी है ,और कारपोरेशन के चुनाव में कांग्रेस का ही मेयर बनेगा और हमेशा कांग्रेस पार्टी आम लोगों के साथ हमेशा खड़ी होती आई है और आज आम आदमी पार्टी की सरकार 2 साल के दो वर्षों के कार्यकाल के नतीजे को देख लो ऐसे बदलाव पर पंजाब निवासी पछता रहे हैं, इस मौके पर पूर्व पार्षद जगदीश सामराय और कांग्रेस नेत्री आशा रानी समराय ने कहा कि रोजाना हत्या लूटपाट डकैती चोर बाजारी गुंडागर्दी की बारदाते हो रही है और आम जनता बीच डर का माहौल बना हुआ है दुकानदार और बिजनेसमैन बिल्कुल भी सेफ नहीं है और पुलिस प्रशासन कुंभकरण की नींद सोई पड़ी है पंजाब सरकार इस और तैयार नहीं दे रही और इस मौके पर विक्रमजीत सिंह बाजवा, हरजिंदर सिंह सहदेव, राहुल शर्मा, हैप्पी नागरा, परमिंदर सिंह खालसा, राहुल शर्मा , मनीष कुमार ,(यूथ कांग्रेस नेता) अमरप्रीत कौर, शालू और भी भारी गिनती में नगर निवासी उपस्थित थे,