जालंधर (दीपक पंडित) पूर्व विधायक सर्बजीत मक्कड़ के खिलाफ अपने ही भाई ने बगावत शुरू कर दी है। मीडिया को संबोधित कर सर्बजीत मक्कड़ के भाई भूपिंद्र ने कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। भूपिंद्र ने आरोप लगाते कहा कि उनका एक पैट्रोल पंप है, लेकिन सर्बजीत मक्कड़ ने झूठे हस्ताक्षर करवा कर उसे हिस्से से बाहर कर दिया। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं चुनावों के दौरान करोड़ों रुपए देकर उनकी मदद की और इतना ही नहीं भूपिंद्र ने सर्बजीत मक्कड़ के पास मौजूद गाड़ियों को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सर्बजीत मक्कड़ के पास जो तीन गाड़ियां हैं, वे भी उसने ही लेकर दी हैं, जिसके पैसे अभी तक सर्बजीत मक्कड़ ने देने हैं। इस दौरान भूपिंद्र ने पुलिस की कारगुजारी पर भी कई तरह के सवाल उठाए और कहा कि पता नहीं पुलिस आखिर क्यों सर्बजीत मक्कड़ के खिलाफ कोई एक्शन लेने से कतरा रही है। आखिर किसके दबाव के चलते पुलिस सर्बजीत मक्कड़ पर कोई एक्शन नहीं ले रही।