जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर केंट से विधायक परगट सिंह ने अकाली दल को इंडिया गठबंधन में शामिल होने की नसीहत दी है। इसके बाद शहर की राजनीति काफी गर्मा गई है। परगट सिंह ने कहा- अकाली दल और बीजेपी द्वारा किए गए गठबंधन में पंजाब को बहुत नुकसान हुआ है।
मगर देश की राजनीति को देखते हुए अकाली दल इंडिया अलायंस में शामिल हो सकता है। जिससे देश को बचाया जा सके। परगट सिंह ने कहा- जब अकाली दल से विधायक था, तो पांच साल मैंने अकाली दल के काम देखे। धीरे-2 मुझे उनकी पॉलिसी के बारे में पता चलता गया। जिसके बाद मैंने कांग्रेस जॉइन की।
परगट सिंह बोले- मेरी उनके साथ कोई लड़ाई नहीं थी, बल्कि जब सरकार ने मेरे हलके के बारे में नहीं सोचा तो मैंने पार्टी छोड़ी थी। परगट सिंह बोले- मेरे हलके में वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगा दिया गया था। जिसका हलका निवासी काफी विरोध कर रहे थे।
अकाली दल को इंडिया गठबंधन में शामिल करने की बात पर बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर तंज कसा था कि कांग्रेस सिर्फ अपने आप को बचाने में लगी हुई थी। जिसके चलते वह अकाली दल से समर्थन मांग रही है। परगट सिंह ने इस पर कहा- बीजेपी अपनी हार को देखते हुए बौखलाई हुई है। इसलिए ऐसी बातें कर रही है। बीजेपी का दावा खोखला है, 200 सीटें भी बीजेपी जीत जाए तो गनीमत रहेगी।