चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 की गजट नोटिफिकेशन आज मंगलवार जारी होगा। आज, मंगलवार 7 मई से नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 14 मई शाम 5 बजे तक उम्मीदवार अपना नामांकन भर सकेंगे।
चुनाव आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार देश में आचार संहिता 16 मार्च से लागू हो गई थी। जारी शेड्यूल के अनुसार, गजट नोटिफिकेशन 7 मई मंगलवार, यानी कि आज से जारी हो जाएगा। इसके बाद साथ ही पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नॉमिनेशन करने की अंतिम तारीख 14 मई है।
15 मई, बुधवार को नॉमिनेशन की स्क्रूटनी की जाएगी। रीजैक्शन के बाद बचे हुए उम्मीदवार 17 मई शुक्रवार तक अपने नाम वापस ले सकते हैं।
पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में वोटिंग एक साथ आखिरी चरण में निर्धारित की गई है। 17 मई को नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया पूरी होने के दो सप्ताह बाद 1 जून को मतदान होगा। जिसके तीन दिन बाद 4 जून को वोटों की मतगणना की जानी है।
पंजाब के घोषित उम्मीदवार-

पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ की बात करें तो यहां क्रमश: 13, 4 और 1 सीटों पर लोकसभा चुनाव होते हैं। 2019 लोकसभा चुनावों में पंजाब की 13 सीटों की बात करें तो नॉमिनेशन वापस लिए जाने के बाद 278 लोग चुनावी मैदान में उतरे थे।
वहीं, हिमाचल की बात करें तो वहां 4 सीटों पर 45 उम्मीदवार मैदान में थे। इसी तरह चंडीगढ़ की एक मात्र सीट से 36 उम्मीदवार मैदान में थे।