जालंधर (दीपक पंडित) हलका जालंधर कैंट के कस्बा जमशेर की पत्ती सेखों के रहने वाले 34 साल के एक युवक की दुबई में हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान पंकज डौल पुत्र बलविंदर डौल के रूप में हुई है। उसकी मौत की सूचना उसके साथ ही दुबई में रहते उसके छोटे भाई गुरप्रीत गोपी डौल ने रात को साढ़े 9 बजे फोन कर अपने परिवार वालों को दी।
गोपी ने बताया कि पंकज डौल कल रविवार को दुबई के शहर अलकोज में स्थित गुरुद्वारा साहिब से वापस घर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान उसे रास्ते में पगड़ीधारी एक युवक ने घेर लिया और मामूली विवाद के बाद तेजधार हथियार से उस पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। पंकज को खून से लथपथ हालत में छोड़कर हत्यारा मौके से फरार हो गया। पंकज के साथियों ने उसे काबू भी करना चाहा लेकिन वह पकड़ा नहीं गया। अलकोज शहर की पुलिस को इस सबंध में सूचित कर दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंकज का शव अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
पता चला है कि पुलिस ने पगड़ीधारी हत्यारे को काबू कर लिया है और पंकज की हत्या को लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक पंकज 13 साल पहले दुबई गया था। वहां वह एक कंपनी में फोरमैन के तौर पर नौकरी करता था। करीब 1 साल के बाद वह छुट्टी आता रहता था। 5 महीने पहले भी वह रिश्तेदारी में किसी शादी समारोह में भाग लेने के लिए आया था और 10 दिन रहकर वापस चला गया था। उसकी मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मामत छा गया और पूरे सेखों पत्ती इलाके में भी शोक की लहर दौड़ गई है।