चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब रोडवेज पनबस PRTC कांट्रेक्ट मुलाजिम लंबे समय से सरकार द्वारा मांगे न माने जाने के विरोध में संघर्ष की राह पर आ गए हैं। मुलाजिमों ने तय किया है कि वह 16 मई को ट्रांसपोर्ट मंत्री व खडूर साहिब से आप उम्मीदवार के हलके में रोष मार्च करेंगे।
वहीं, 21 मई को विभिन्न ट्रेड यूनियनों द्वारा जगराओं में की जाने वाली महापंचायत में भी शामिल होंगे। इसके लिए राज्य के सभी डिपुओं के मुलाजिमों शामिल होंगे। मुलाजिम कैसे मार्च में शामिल होंगे और संघर्ष कैसे चलेगा, इसके लिए कमेटियां गठित की गई हैं।
यूनियन के सूबा प्रधान रेशम सिंह ने बताया कि मौजूदा सरकार लोगों से बड़े-बड़े वायदे कर सत्ता में आई थी। लेकिन अब सरकार ट्रांसपोर्ट विभाग के मुलाजिमों की सुनवाई नहीं कर रही है। प्राइवेट माफिया को बंद करने की बजाए उसे बढ़ावा दिया जा रहा है।
टाइम टेबल में बड़े स्तर पर धांधली की जा रही है। पक्का रोजगार देने की जगह आउटरसोर्स पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। एक ठेकेदार की जगह अब दो ठेकेदार रखे जा रहे हैं। विभागों का निजीकरण करने के लिए PRTC में किलोमीटर स्कीम के तहत बसे डाली जा रही हैं।
यूनियन के अन्य मुलाजिमों नेताओं ने बताया कि इस सरकार से मीटिंग के अलावा अभी तक कुछ नहीं मिला है। मुलाजिमों को अपने परिवारों का डर सता रहा है। हम नहीं चाहते हैं कि हमारी वजह से लोगों को दिक्कत आए। लेकिन हमारे पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है।