लुधियाना (द पंजाब प्लस) लुधियाना के जंगलों में देर रात आग लग गई। इस आग का मुख्य कारण किसी किसान द्वारा खेत में खड़े होकर आग लगाना बताया जा रहा है। जिसके बारे में वन विभाग द्वारा आगे की जांच भी शुरू कर दी गई है। लेकिन इस आग ने लुधियाना के मत्तेवाड़ा के अंतर्गत मंड चौंता के आसपास के जंगलों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण इस आग के कारण इस क्षेत्र की कुछ झुग्गियों सहित जंगलों में रहने वाले जंगली जानवर जलकर राख हो गए।
मौके पर पहुंचे वन विभाग के वन अधिकारी मोहन सिंह ने बताया कि इलाके के लोगों ने उन्हें सूचना दी कि मंड चौदां के जंगल में आग लग गई है, जिसके बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की चार पांच गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन आग फैलने से जंगल के कई हरे पौधे और जंगली जानवर आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गये थे। इसके साथ ही इलाके में बनी झुग्गियां भी जलकर राख हो गईं, लेकिन गनीमत यह रही कि ज्यादा इंसानों की जान नहीं गई।
वहीं, वन विभाग के अधिकारियों ने इस घटना की गहन जांच शुरू कर दी है और इस घटना के पीछे आग लगने के मुख्य कारणों की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अगर आग लगने का मुख्य कारण खेतों में पड़ा डंठल है तो जमीन मालिक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी और वन फॉरेस्ट सेव एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।