जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। एक साल पहले शिरोमणि अकाली दल छोड़कर आप में शामिल हुए पूर्व विधायक जगबीर सिंह बराड़ आज बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी के वरिष्ठ नेता तरुण चुग, जालंधर नॉर्थ हलके से विधायक रहे केडी भंडारी सहित कई नेताओं ने दिल्ली में बराड़ को बीजेपी ज्वाइन करवाई। आम आदमी पार्टी द्वारा जगबीर सिंह बराड़ को दरकिनार किए जाने से वह नाराज चल रहे थे। बीते दिन आम आदमी पार्टी द्वारा कैंट हलके में बीबी राजविंदर कौर थिआड़ा को इंचार्ज बना दिया गया था, जिससे वह काफी खफा थे।