अमृतसर (द पंजाब प्लस) आईआरसीटीसी (उत्तरी क्षेत्र) चंडीगढ़ से भारत गौरव ट्रेन चलाएगी, जिसके द्वारा पर्यटकों को सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करवाए जाएंगे। यह ट्रेन 16 जून को अमृतसर से रवाना होगी तथा 28 जून को वापस लौटेगी। ट्रेन में सभी एसी थ्री टियर कोच कम्फर्ट और स्टैंडर्ड क्लास के होंगे। इस ट्रेन में जाने वाले यात्रियों के लिए बुकिंग शुरु कर दी गई है।
13 दिनों यात्र में पर्यटकों को सोमनाथ, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णोश्वर, महाकालेश्वर तथा ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करवाए जाएंगे। जानकारी के अनुसार यात्र के दौरान यात्रियों को अमृतसर, जालंधर सिटी, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी तथा अजमेर रेलवे स्टेशनों पर उतरने/चढ़ने की सुविधा होगी।
कम्फर्ट क्लास में यात्रा का किराया 37,020 रुपए होगा, जबकि स्टैंडर्ड क्लास का किराया 31,260 रुपए होगा। बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।