जालंधर (दीपक पंडित) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगातार दूसरे दिन पंजाब दौरे पर रहेंगे। सबसे पहले वह शाम साढ़े 4 बजे बटाला में गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दिनेश बब्बू के पक्ष में रैली करेंगे। इसके बाद साढ़े 5 बजे जालंधर में उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू के समर्थन में रैली कर वोट की अपील करेंगे।
नरेंद्र मोदी दोपहर साढ़े 3 बजे हिमाचल के मंडी में चुनावी सभा पूरी करने के बाद गुरदासपुर में हेलिकॉप्टर से आएंगे। उनके स्वागत के लिए 6 एकड़ में पंडाल सजाया गया है। सरहदी जिला होने के चलते बॉर्डर पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स व पठानकोट में एयरबेस को अलर्ट पर रखने के साथ गुरदासपुर व दीनानगर में पैरामिलिट्री व पुलिसबल तैनात किया गया है।
PM मोदी के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए गुरदासपुर से 5 किलोमीटर पहले गुरुद्वारा साहिब जापूवाल में किसान इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं। वहीं जालंधर में किसान नेताओं को नजरबंद किया गया है।
बटाला में रैली को संबोधित करने के बाद PM हेलिकॉप्टर से जालंधर के पीएपी ग्राउंड में पहुंचेंगे। यहां PM की सुरक्षा में करीब 4 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पूरे शहर को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। जिले में धारा 144 लागू की गई है।
पुलिस ने किसानों के प्रदर्शन के ऐलान को देखते हुए जालंधर में किसान यूनियन एकता सिधूपुर के जिला प्रधान कुलविंदर सिंह मछ्याणा और फिल्लौर के भार सिंह पुरा गांव में भारतीय किसान यूनियन कादियां के नेता अमरीक सिंह को नजरबंद किया है। पुलिस दोनों नेताओं के घर सुबह ही पहुंच गई थी। जालंधर में करीब 25 किसान नेताओं को नजरबंद किया गया है।