जालंधर (दीपक पंडित) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में जालंधर में उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू के समर्थन में रैली कर वोट की अपील करेंगे। जिसके चलते रैली में शामिल होने भारतीय जनता पार्टी मंडल न 9 अमित लुधरा, शशि शर्मा मंडल महिला मोर्चा प्रधान, सपना शर्मा जर्नल सेक्टरी और अन्य बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे है।