जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में विधिपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक का शव मिला है। शव पर कई घाव थे, पुलिस मामले में हत्या के एंगल पर जांच कर रही है। शव के पास एक घायल व्यक्ति भी पड़ा मिला, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जांच के लिए थाना मकसूदा की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पहचान करने के लिए पुलिस ने मृतक की फोटो आसपास के इलाकों में सर्कुलेट कर दिया । जिससे मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक पर तेजधार हथियार से हमला किया गया था, क्योंकि पुलिस को शरीर पर गाव मिले हैं। साथ ही क्राइम सीन के पास से एक अज्ञात वाहन भी पुलिस ने बरामद किया है। आपको बता दें कि, पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी गई थी कि दो लोग जख्मी हालत में विधिपुर फाटक के पास पड़े हुए थे। जिसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की तो दूसरे की सांस चल रही थी। जिसे तुरंत प्रभाव से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल जख्मी व्यक्ति बयान देने की स्थिति में नहीं था। उसके बयान दर्ज होने के बाद पुलिस केस में अगली कार्रवाई करेगी।
डीएसपी-D लखबीर सिंह ने कहा कि, फिलहाल मामला हत्या का लग रहा है, क्योंकि मृतक के शरीर पर कई निशान पाए गए हैं। मृतक की उम्र करीब 35 साल लग रही है। शव मिलने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में किसी राहगीर द्वारा दी गई थी।
जिसके बाद एका एक कर टीमें जांच के लिए पहुंच गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, आसपास और हाईवे के सीसीटीवी खंगाले जा रहे है, जिससे पता चल सके कि उक्त वारदात के पीछे किनका हाथ है। थाना मकसूदा की पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जालंधर के इस इलाके में फैली सनसनी,मिली युवक की लाश

Leave a comment
Leave a comment