जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर से बीजेपी के प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू के निवास के बाहर आज किसानों ने डेरा डाल दिया है। किसान दोपहर के वक्त धरना लगाकर बैठ गए। जालंधर सिटी पुलिस की भारी फोर्स रिंकू के घर के बाहर तैनात की गई है। किसानों को जब आगे नहीं बढ़ने दिया गया तो किसानों ने रिंकू के घर से करीब 20 मीटर दूर टैंट लगा दिया और दरियां बिछाकर धरने पर बैठ गए।
दोपहर करीब 2 बजे किसानों द्वारा धरना स्थल पर लंगर लगा दिया गया था। जिसके बाद किसानों बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। बता दें कि, पूरे पंजाब में किसानों द्वारा बीजेपी नेताओं के घर के बाहर धरना लगाया जा रहा है। धरना किसान मजबूर संघर्ष कमेटी द्वारा लगाया गया है।
सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-5 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ में एंटी रॉयट फोर्स भी मौके पर पहुंच गई थी और किसानों को बैरिकेडिंग कर रोक दिया गया। जिसके बाद किसान वहीं पर बैठ गए थे। धरने पर करीब 200 से 250 किसान पहुंचे थे। हालांकि धरने के वक्त सुशील कुमार रिंकू अपने घर पर मौजूद नहीं थे। पूरे पंजाब के किसान आज बीजेपी प्रत्याशियों के घरों के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।