जालंधर (दीपक पंडित) पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल में आज शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार पूरी तरह थम जाएगा। इन राज्यों में अंतिम चरण में मतदान होना है। चुनाव प्रचार थमने के बाद स्टार प्रचारकों काे राज्य छोड़ना होगा। साथ ही शाम 6 बजे से शराब ठेके भी बंद हो जाएंगे, जो कि 1 जून को मतदान के बाद खुलेंगे। इस दौरान ड्राई-डे रहेगा। किसी भी होटल या रेस्तरां में शराब नहीं परोसी जाएगी।
मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण करने के लिए राज्यों के सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। निर्वाचन आयोग की तरफ से साफ किया गया है कि नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
शाम के बाद नहीं होंगी पब्लिक मीटिंग
निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक, प्रचार थमने के बाद पब्लिक मीटिंग, किसी किस्म के दिखावे करने, नारे लगाने और 5 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर मनाही रहेगी। लाउडस्पीकर का प्रयोग भी इस दौरान नहीं कर पाएंगे। हालांकि, उम्मीदवार डोर-टू-डोर जाकर अपने लिए वोट मांग सकेंगे।
वहीं, 1 जून को मतदान केंद्रों के सौ मीटर के दायरे में कन्वेंसिंग आदि करने पर पाबंदी रहेगी। अगर कोई ऐसा करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।