गुरदासपुर (द पंजाब प्लस) पंजाब में लोकसभा चुनाव के मतदान से ठीक दो दिन पहले निर्वाचन आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है। गुरदासपुर लोक सभा सीट के अधीन आते फतेहगढ़ चूड़ियां में चुनाव आचार संहिता को सही ढंग से लागू न कराने वाले फतेहगढ़ चूड़ियां के बीडीपीओ (ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी) सहित 6 कर्मचारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया है। चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें मिलने के बाद गुरदासपुर के रिटर्निंग अफसर-कम-जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह कार्रवाई की है।
इन लोगों में परगट सिंह बीडीपीओ, कुलजिन्दर सिंह गांव विकास अधिकारी, मेजर सिंह पंचायत सचिव, विलियम मसीह, सुखजीत सिंह और शमशेर सिंह सभी ग्राम रोजगार सेवकों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
आयोग को फतेहगढ़ चूड़ियां के विधायक की शिकायत मिली थी कि एक सरकारी पार्क में इंटरलाकिंग टाइले लगवाईं जा रही हैं जो कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। इस मामले की पड़ताल के बाद यह शिकायत सही पाई गई और इस बारे आम आदमी पार्टी गुरदासपुर के जिला प्रधान ग्रामीण को नोटिस जारी किया गया।