चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) मोहाली में शनिवार सुबह सड़क के बीचोंबीच युवती की तलवार से काटकर हत्या कर दी गई। घटना फेज 5 के पास की है। युवती घर से काम पर जाने के लिए निकली थी। रास्ते में नकाबपोश युवक ने उस पर तलवार से हमला कर दिया। लड़की बेसुध होकर गिर गई तो युवक मौके से फरार हो गया।
इसके बाद आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। युवती को तुरंत फेज-6 अस्पताल में ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई।
मृतका की पहचान बलजिंदर कौर (31) के रूप में हुई है। वह प्राइवेट बैंक के कॉल सेंटर में पिछले 9 साल से काम कर रही थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। हालांकि परिवार के लोगों का कहना है कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता। उनके सामने पहले कभी इस तरह की बात नहीं आई।
DSP सिटी-1 मोहित अग्रवाल ने बताया कि आरोपी युवक गिरफ्तार कर लिया गया है। परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। युवक ने हमला क्यों किया?, अभी इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।