जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर के कस्बा शाहकोट में किसानों द्वारा की गई मीटिंग में फैसला लिया गया है कि वह 20 जून को शंभू बॉर्डर के लिए रवाना होंगे। किसान नेता जसबीर सिंह पिद्दी ने कहा- मीटिंग शाहकोट के एक गुरुद्वारा साहिब में रखी गई थी। मीटिंग में मुख्त तौर पर लोगों द्वारा दिए गए फंड के इस्तेमाल और आगे की रणनीति पर चर्चा हुई।
जसबीर सिंह पिद्दी ने कहा- शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन को और पुख्ता बनाने की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई है। पिद्दी ने कहा- 20 जून को दोबारा जालंधर और आसपास के जिलों से विभिन्न जत्थेबंदियां शंभू बॉर्डर की ओर रवाना होंगी। जिससे उक्त धरने को और ताकत मिल सके। ये धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक केंद्र सरकार हमारी बातें नहीं मान लेती।
किसा नेता सलविंदर सिंह ने कहा कि शंभू बॉर्डर पर संयुक्त रूप से दिए गए धरने को लगभग चार माह बीत चुके हैं और किसान हर तरह की कठिनाइयों का सामना करते हुए बड़ी कुशलता से मोर्चा चला रहे हैं। फसल और धान की कटाई को मुख्य रूप से ध्यान में रखते हुए सभी जिलों में वियन्टो बंदी का आयोजन किया जा रहा है। ताकि मोर्चा सुचारू रूप से चलाया जा सके।
किसान नेताओं ने कहा- हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से एमपी चुनी गई कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली पंजाब की बेटी के खिलाफ की गई कार्रवाई गलत थी। सीआईएसएफ में तैनात पंजाब के कपूरथला की रहने वाली कुलविंदर कौर को पहले कंगना ने आपत्ति जनक बातें कही, जिसके बाद कुलविंदर कौर ने ऐसा किया। किसानों ने मांग की है कि कुलविंदर कौर को तुरंत प्रभाव से नौकरी में बहाल किया जाए और दर्ज की गई एफआईआर को रद्द किया जाए। वरना हमारा प्रदर्शन आगे बढ़ेगा।