जालंधर (दीपक पंडित) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और राज्य के डीजीपी गौरव यादव की सभी जिलों के कमिश्नर, आईजी, डीआईजी और एसएसपी रैंक के अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद पुलिस अब एक्शन में है। जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा आज सुबह सुबह खुद फिल्ड में निकले और थानों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने थाना स्तर पर मुलाजिमों और अधिकारियों का कामकाज के बारे में जाना और उन्हें कई जगह पर करेक्शन करने को कहा। जब सीपी शर्मा निरीक्षण के लिए पहुंचे तो पुलिस मुलाजिमों के हाथ पैर फूले हुए थे। सीपी ने कहा- शहर में अच्छी पुलिसिंग को लेकर ऐसा किया जा रहा है। जिससे मुलाजिम और अधिकारी हर वक्त सतर्क रहें।
पुलिस कमिश्नर शर्मा ने कहा- ये रोजाना वाली चेकिंग थी। जहां मैंने थाने का रिकॉर्ड चेक किया। थाने में काफी वाहन खड़े थे, जिसे लेकर साफ सफाई के आदेश दिए हैं। आज ही से इसी पर काम शुरू करने के आदेश दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा अचानक पहले थाना डिवीजन नंबर-6 में पहुंचे। जहां उन्होंने क्राइम रजिस्टर चेक किया और एंट्रीज चेक की। जिसके बाद सीपी शर्मा ने एसएचओ से टेकनिकल एंगल पर इनवेस्टिगेशन को लेकर बातचीत की।
इसी तरह थाना डिवीजन नंबर-4 में सीपी शर्मा ने चेकिंग की। साथ ही सीपी ने थाना-4 में हवालात का भी निरीक्षण किया। चेकिंग के वीडियो फोटो भी सामने आए हैं, जिसमें सीपी शर्मा अधिकारियों से पूछताछ करते हुए नजर आ रहे हैं। निरीक्षण के बाद सीपी अपनी टीम के साथ वहां से चले गए थे।