जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में वेस्ट हलके में विधानसभा उप चुनाव को लेकर आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। आज कांग्रेस,आप और शिअद सहित अन्य दलों के उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र भरेंगे। इससे पहले कांग्रेस, आप और शिअद उम्मीदवार अपने अपने समर्थकों के साथ रोड शो भी करेंगे।
आपको बता दें कि, कांग्रेस ने सुरिंदर कौर, आम आदमी पार्टी ने मोहिंदर भगत और शिरोमणि अकाली दल ने सुरजीत कौर को मैदान में उतारा है। वहीं, बीजेपी प्रत्याशी शीतल अंगुराल ने कल यानी गुरुवार को ही अपना नामांकन भर दिया था। इससे पहले उन्होंने भी भव्य रोड शो निकाला था।

