जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर नगर निगम मे आज मुख्य्मंत्री भगवनत सिंह मान के सलाहकार बलतेज पंन्नू निगम कमिश्नर गौतम जैन से विशेष तौर पर मिलने के लिए पहुंचे l इस दौरान पूर्व डिप्टी मेयर हरसिमरन सिंह बंटी भी मौजूद थे l लगभग 20 मिनट उन्होंने निगम कमिश्नर से बातचीत की l मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओ के संदर्भ में वह निगम कमिश्नर से बातचीत के लिए आए थे, कुछ जनता की समस्याएं भी सुनी है lवहीं हरसिमरन सिंह बंटी ने कहा कि उनके इलाके की कुछ समस्याएं थी जिस संदर्भ में आए थे l जहां यह भी बता दे की मुख्यमंत्री भगवंत मान जल्द जालंधर पक्का निवास स्थान ले कर रहने के लिए आ रहे है l जिसके चलते सलाहकार पंन्नू के दौरे को उसके साथ भी जोड़ा जा रहा है l