चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर आसपास के इलाकों के किसान और ग्रामीण आमने-सामने आ गए हैं। हाईवे बंद होने से लोग परेशान हैं। आसपास के गांवों के लोग अब किसानों के खिलाफ हो रहे हैं। इसके चलते गांव की कमेटी आज फैसला करेगी कि बनूड़ रोड को जाम किया जाए या फिर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाए। अगर बनूड़ रोड को भी जाम किया गया तो अंबाला जाने के लिए 32 किलोमीटर खस्ताहाल रोड बचेगी।
बनूड़ रोड जाम होने से लोगों को होगी परेशानी शंभू बॉर्डर खोलने की मांग कर रहे शंभू के नजदीकी गांवों के लोग अगर आज बनूड़ रोड जाम करने का फैसला करते हैं तो इससे खासकर उन लोगों को परेशानी होगी जो लुधियाना से अंबाला जा रहे हैं। जो शंभू बॉर्डर बंद होने से राजपुरा से बनूड़ का रास्ता अपनाते हैं। ऐसे में लोगों को अंबाला जाने के लिए बनूड़ से डेराबस्सी का रास्ता अपनाना पड़ सकता है।