जालंधर उप-चुनाव के मोके सांझे मोर्चे की ओर से 29 जून को जालंधर में की जाएगी विशाल रैली
जालंधर (दीपक पंडित) आशा वर्कर्स एवं फैसिलिटेटर्स सांझे मोर्चे पंजाब की 21 जून से 28 जून तक लगातार हड़ताल पर जा रही है।इस संबंध में बैठक के बाद पूरे पंजाब स्तर पर चल रहे विरोध प्रदर्शन के दबाव के चलते संयुक्त मोर्चा की संयोजक मनदीप कौर, अमरजीत कौर रण सिंह वाला, रानी खेड़ी गिल के नेतृत्व में 25 जून को स्वास्थ्य मंत्री पंजाब डॉ. बलवीर सिंह के साथ चंडीगढ़ बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने 58 साल के कर्मियों की उम्र सीमा बढ़ाकर 62 साल करने और पेंशन देने का आश्वासन दिया और पड़ोसी राज्य हरियाणा, राजस्थान की सरकार की ओर से भी कर्मचारियों के लिए लागू पंजाब सरकार की ओर से भी स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक कराने का आश्वासन दिया गया है।
इसी तरह की नीति बनाकर मंत्री एवं विभाग के आला अधिकारियों को चेतावनी देते हुए नेताओं ने कहा कि जब तक हमारी बहनों, छुट्टी पर गये कर्मियों के परिवार के सदस्यों को सेवानिवृत्ति एवं सहायता राशि 5 लाख रुपये, 10 हजार पेंशन नहीं दी जाये. नियुक्ति के समय प्रोत्साहन राशि में कटौती कर लागू करने की सभी मांगें नहीं मानी जाएंगी, इसलिए 28 तारीख तक स्वास्थ्य विभाग की सभी सेवाएं ठप कर दी जाएंगी और 29 तारीख को हजारों की संख्या में विशाल रैली निकाली जाएगी. जालंधर में आम चुनाव में पंजाब की आशा वर्करों की। इस मौके पर डेमोक्रेटिक आशा वर्कर फैसिलिटेटर यूनियन पंजाब की महासचिव शकुंतला सरोय, सूबाई नेता परमजीत कौर मान ने कहा कि सरकार की टालमटोल और लारा प्लांटिंग की नीति के विरोध में 29 जून को जालंधर रैली में पंजाब भर से हजारों वर्करों ने हिस्सा लिया। भगवंत मान के आने के बाद सरकार के कर्मचारी विरोधी होने की पोल खुल जाएगी।