जालंधर (दीपक पंडित) इकहरी पुली के गंदे पानी की समस्या को लेकर मार्किट की और से भगवंत मान सरकार के खिलाफ भारी संख्या में लोगों ने जम कर प्रचंड प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर लोगों ने हाथों में तख्तियां पकड़ कर नारे लगाए पंजाब का विनाश करने वाले तीन इंसान केजरी, राघव, भगवंत मान। इस अवसर पर भाजपा नेता किशनलाल शर्मा ने कहा कि शासन और प्रशासन सत्ता में मस्त है आम जनता गन्दा पानी कूड़े के ढेर ,व सीवरेज कि समस्या से त्रस्त है शर्मा ने कहा कि कितने शर्म कि बात है बहुत बार लोगों ने नगर निगम व पंजाब सरकार के खिलाफ इकहरी पुली कि समस्या के प्रति धरने प्रदर्शन किये पर इस बेशर्म सरकार को आम जनता कि कोई चिंता नहीं है और कहा कि इकहरी पुली में गंदे पानी के कार छोटे छोटे बच्चे सचुल जाने के लिए गुजरते है कोई भी घटना घट सकती है उसके लिए नगर निगम व पंजाब सरकार जिम्मेवार होगी।
इस समस्या के कारण जगतपुरा, कोट किशन चंद व आसपास के इलाका निवासी परेशान है और सीवरेज के गंदे पानी के कारण इलाके में बीमारियां फेल रही है नगर निगम कमिश्नर को चाहिए कि इस समस्या का जल्द से जल्द हल किया जाए नहीं तो जनता पंजाब सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पिछले दो सालों में पंजाब का विकास तो नहीं बल्कि विनाश कर डाला है। इस मोके पर मार्किट कमेटी गुरप्रीत सिंह ने कहा कि अगर नगर निगम ने इस समस्या का समाधान न किया तो भगवंत मान सर्कार के खिलाफ अर्थी फूंक प्रदर्शन करेंगे जिसकी सारी जिम्मेवारी निगम अधिकारीयों कि होगी और कहा इस समस्या को लेकर कई बार नगर निगम कमिश्नर को मांग पत्र भी सौंपे जा चुके है। इस मोके पर अजमेर सिंह बादल, लखविंदर सिंह, हैप्पी शर्मा, हरविंदर सिंह, सतनाम सिंह, गुरनाम सिंह, हरदीप सिंह, सुखविंदर सिंह, मंजीत सिंह, आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।