जालंधर (दीपक पंडित) पंजाब की जालंधर देहात पुलिस ने मध्य प्रदेश से हथियार लाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। देहात पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पांचों आरोपी अमेरिका में बैठे गैंगस्टर सोनू खत्री और सोरव गुज्जर गिरोह के संपर्क में थे। उन्हें होशियारपुर और आदमपुर में अपने विरोधी गिरोह के गुर्गों की हत्या करनी थी। हालांकि पहले उक्त आरोपियों को जालंधर देहात पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों से कुल पांच हथियार बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिव दयाल उर्फ बिल्ला निवासी होशियारपुर, जसविंदर सिंह उर्फ काला निवासी आदमपुर, हलजीत सिंह उर्फ गोरा, चंद्र शेखर उर्फ पंडित निवासी होशियारपुर और गुरविंदर सिंह उर्फ सुच्चा उर्फ गिंडू निवासी कपूरथला के रूप में हुई है।
बता दें कि पुलिस को मध्य प्रदेश के हथियार सप्लायरों के लिंकएज पर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि उक्त आरोपियों ने सिर्फ वेपनों की डिलीवरी ली थी, उक्त हथियारों का पैसा भी विदेश से सीधा सप्लायर को भेजा गया था। आरोपियों से पुलिस ने 4 पिस्टल, 8 जिंदा रौद, 8 मैगजीन, एक देसी पिस्टल, एक जिंदा रौद और दो बाइक बरामद किए हैं। सारा सामान आरोपियों ने वारदात में इस्तेमाल करना था। काला और गोरा पर पहले भी लूट का एक-एक मामला दर्ज हैं।