जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में आप द्वारा भाजपा- कांग्रेस को हर पल झटके पर झटके दिए जा रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता विरेश मिंटू को भी आप में शामिल कर लिया है। सीएम भगवंत मान ने विरेश मिंटू को आप में शामिल किया। बता दें कि विरेष मिंटू ने लोकसभा चुनावों में भाजपा जॉइन की थी। विरेश मिंटू वार्ड नंबर 40 से पार्षद रहे हैं। जिस प्रकार भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आप जॉइन कर रहे हैं, उससे स्पष्ट हो गया है कि जालंधर वेस्ट हल्के में चुनाव मुकाबला एक तरफा होता नज़र आ रहा है। मोहिन्द्र भगत सिर्फ चुनाव जीतेंगे ही नहीं बल्कि रिकार्ड तोड़ मतों से जीतेंगे।