जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में वेस्ट हलके में हुए उप चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी को मिली करारी हार के बाद अब बीजेपी, पार्टी के कुछ कद्दावर नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी जल्द वेस्ट हलके से चुनाव जीतने वाले मोहिंदर भगत के बीजेपी सरकार में मंत्री रहे पिता पर कार्रवाई कर सकती है।
भाजपा के पूर्व मंत्री रहे भगत चुन्नी लाल के खिलाफ बीजेपी जिला कमेटी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा हाईकमान को रिपोर्ट सौंपी गई है। जिसमें मुख्य रूप से उनके बेटे द्वारा आप की टिकट पर चुनाव लड़ने और जीत के बाद पिता को लड्डू खिलाने का जिक्र किया गया है। ऐसे में बीजेपी जल्द उन पर कार्रवाई कर पार्टी से निष्कासित कर सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी और अकाली दल की गठबंधन सरकार में मंत्री रहे चुन्नी लाल भगत ने जालंधर वेस्ट में उप चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी प्रत्याशी बेटे मोहिंदर भगत के लिए वीडियो जारी किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि वह राजनीति छोड़ चुके हैं और अब इलाके की सेवा के लिए उनका बेटा मैदान में हैं।
उनके बेटे को वोट देकर विजय बनाया जाएगा। जिससे वह इलाके की सेवा कर सके। और उनका बेटा मोहिंदर भगत आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी था। ऐसे में बीजेपी को उक्त जगह पर काफी नुकसान हुआ है। सभी पहलुओं को देखते हुए उक्त शिकायत आलाकमान को भेजी गई है। जल्द इस पर कार्रवाई हो सकती है।

