अमृतसर (द पंजाब प्लस) पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) अमृतसर ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के मॉड्यूल को तोड़ने में सफलता हासिल की है। खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने टारगेट किलिंग की योजना बना रहे इस आतंकी को वारदातों को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से हथियार भी बरामद किए हैं।
शुरुआती जांच में पता चला है कि इस आतंकी के हैंडलर यूएसए बेस्ड आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियां और इटली बेस्ड आतंकी रेशम सिंह है। जिनके निर्देश पर वह वारदातों को अंजाम देने की योजना बना रहा था। पुलिस ने आरोपियों से 1 पिस्तौल, 2 मैगजीन, 9 जिंदा गोलियां और 1 खाली गोली का खोल बरामद किया है।
हैप्पी पासियन फिलहाल यूएसए में सैटल है। इसके सीधे तौर पर लिंक पकिस्तान में बैठा हरविंदर रिंदा और शमशेर है। इसका मुख्य लक्ष्य पंजाब में हथियार पहुंचाना और युवाओं को पैसे का लालच देकर व हथियार थमा कर देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए प्रेरित कर कट्टरपंथी बनाने का काम करना है।
8 जुलाई को जालंधर से BKI का एक आतंकी अरेस्ट किया गया था। वहीं, दो महीने पहले भी SSOC अमृतसर ने अमृतसर से ही हैप्पी पासियों के दो गुर्गों को अरेस्ट करने में सफलता हासिल की थी।

