जालंधर (दीपक पंडित) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) चुनाव को लेकर वोटर सूची ने में नाम दर्ज करवाने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। ये आदेश जालंधर के डीसी हिमांशु अग्रवाल द्वारा जारी किए गए हैं। वोटरों को 31 जुलाई तक मतदान के लिए अपना नाम वोटर सूची में दर्ज करवाना होगा। मिली जानकारी के अनुसार इसका फॉर्म जालंधर जिला प्रशासन की निजी वेबसाइट http//:jalandhar.nic.in पर मौजूद है। उक्त फार्म भरकर लोग अपना नाम वोटर सूची में दर्ज करवा सकते हैं।
डीसी अग्रवाल द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि एसजीपीसी के चुनाव के लिए जिले में 6 रिवाइजिंग अथॉरिटी अधिकारी नामांकित किए गए हैं। कमिश्नर, गुरुद्वारा चुनाव, पंजाब द्वारा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के लिए मतदाताओं के पंजीकरण के कार्यक्रम के अनुसार एसजीपीसी मतदाता सूची में नामांकन के लिए फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 है।
शिरोमणि गुरुदारा प्रबंधक समिति की मतदाता सूची के लिए मतदाता बनने के लिए, एक व्यक्ति को केशधारी सिख होना चाहिए। कोई व्यक्ति अपनी दाढ़ी या बाल नहीं काटता होना चाहिए, किसी भी रूप में धूम्रपान नहीं करता, कुठा (हलाल) मांस का सेवन नहीं करता, शराब नहीं पीता और पतित नहीं होता। ऐसे में वह उक्त सूची में नाम दर्ज करवाने में मान्य होगा।