अमृतसर (द पंजाब प्लस) पंजाब में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मध्यरात्रि से पंजाब के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। अमृतसर के अंतर्गत आते अटारी विधानसभा क्षेत्र के गांव खैराबाद में बारिश के कारण लवप्रीत सिंह के घर की छत गिर गई और उसके 5 साल के बच्चे की दबकर मौत हो गई। वहीं बठिंडा में भी एक घर की छत गिर गई, लेकिन इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
गांव वालों ने बताया कि मलबे के नीचे दो मासूम बच्चे और लवप्रीत का भाई दब गया। गांवा वालों ने मकान के मलबे से एक युवक और दो बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। लवप्रीत के भाई व एक बेटे को तो बचा लिया गया, लेकिन 5 साल के गुरफतेह सिंह की इस हादसे में मौत हो गई।
सुबह से ही पंजाब के अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है। पिछले कुछ दिनों से सुस्त पड़े मानसून के कारण राज्य का तापमान एक बार फिर 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। राज्य का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.1 डिग्री अधिक दर्ज किया गया।
बुधवार को राज्य भर में ऑरेंज और येलो अलर्ट के बावजूद अधिकांश जिलों में बारिश नहीं हुई। जिससे उमस बढ़ गई और तापमान में बढ़ोतरी हुई। मौसम विभाग केंद्र (IMD) के अनुसार आज दोपहर 3 बजे तक फाजिल्का, श्री मुक्तसर साहिब, बठिंडा, फरीदकोट और फिरोजपुर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।