चंडीगढ़ (द पंजाब प्लस) पंजाब सरकार ने स्कूल एजूकेशन बोर्ड की अध्यक्ष सतबीर बेदी का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। दिल्ली की पूर्व आईएएस अधिकारी सतबीर कौर ने इसी साल जून महीने में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड चेयरमैन का पदभार संभाला था। लेकिन उनकी नियुक्ति के बाद ही इस पर राजनीति गर्मानी शुरू हो गई थी।
विपक्ष ने नेताओं ने उनकी नियुक्ति पर कई तरह के सवाल खड़े किए थे और कहा था कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की करीबी हैं। विपक्ष का कहना खा अपने राज्य की बजाय दिल्ली के लोगों को नियुक्तियां दी जा रही हैं।
इन्हीं विवादों के बीच उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया था। सरकार ने पूर्व आईएएस सतबीर बेदी का इस्तीफा मंजूर करने के बाद शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन का अतिरिक्त कार्यभार शिक्षाव विभाग केल सचिव को सौंप दिया है।
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की अक्ष्यक्ष सतबीर बेदी का इस्तीफा सरकार ने किया मंजूर
Leave a comment
Leave a comment