जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर जिले में देहात पुलिस ने 48 घंटे के भीतर लांबड़ा गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में हुई चोरी के मामले को सुलझा लिया है।पुलिस ने लाखों रुपए का सामान बरामद कर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि चोरी के तुरंत बाद जांच शुरू कर दी गई थी। सूचना के आधार पर विशेष नाका लगाया गया। जिसके परिणामस्वरूप नकोदर रोड पर एक क्रीम रंग का मिनी ट्रक (पीबी-08-ईसी-2461) को रोका गया। बताया जा रहा है कि चोर चोरी का सामान बेचने के लिए कपूरथला के काला संघियान जा रहा था। बरामद सामान में एक लोहे की अलमारी, एक कुर्सी, एक साउंड सिस्टम, एलसीडी टीवी और एक लोहे का गेट शामिल है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गुरजंत सिंह उर्फ जंटा निवासी कोट सादिक, भारगो कैंप, जालंधर सिटी के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ लांबड़ा थाने में धारा 331(4), 305 ए, 317(2), 238 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।