मोहाली (द पंजाब प्लस) मोहाली स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था। पुलिस ने आरोपी के पास से चार अवैध पिस्तौल बरामद की हैं। आरोपी की पहचान लुधियाना के ग्यासपुरा निवासी विनोद कुमार उर्फ राहुल गुरमीत नगर के रूप में हुई है। एसएसओसी ने आरोपी के खिलाफ यू/एस 25 आर्म्स एक्ट, 61(2) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की है। आरोपी को डीएसपी गुरचरण सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने गिरफ्तार किया है।
मोहाली एसएसओसी द्वारा की गई जांच में पता चला कि आरोपी अवैध हथियारों और गोला-बारूद की सप्लाई में शामिल है। वह मध्य प्रदेश से पंजाब में अवैध हथियार और गोला-बारूद पहुंचाने के लिए लुधियाना से खरड़ इलाके की ओर आ रहा है, जिसकी पहचान अज्ञात है। पकड़े जाने पर एसएसओसी ने जाल बिछाया और आरोपी विनोद कुमार उर्फ राहुल को टोल प्लाजा, घड़ूआं (खरड़) के पास से गिरफ्तार कर लिया और गिरफ्तारी के समय उसके कब्जे से 2.32 बोर की पिस्तौल बरामद की।
जांच के दौरान पता चला कि गिरफ्तार आरोपी विनोद कुमार उर्फ राहुल लुधियाना जेल में रहने के दौरान जेल के अंदर और बाहर बैठे गैंगस्टरों के संपर्क में आया। जिसके बाद अब वह उनके लिए अवैध हथियारों के कूरियर का काम कर रहा था और विभिन्न गिरोहों को अवैध हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति कर रहा था। गिरफ्तार आरोपी विनोद कुमार उर्फ राहुल का राज्य में आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ चोरी और झपटमारी के मामले दर्ज हैं।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि पिछले महीने उसने अवैध हथियारों की दो भारी खेपों की तस्करी की थी, जिन्हें उसने गांव जसौंदी, बुरहानपुर, मध्य प्रदेश से बरामद किया था और दोनों को मोहाली क्षेत्र में पहुंचाया था। आगे की जांच में आरोपी से दो और .32 बोर पिस्तौल बरामद हुई, जिससे कुल चार पिस्तौलें बरामद हुईं।
In a major blow to illegal arms smuggling, the State Special Operation Cell (#SSOC), SAS Nagar, Punjab, has apprehended one person for running an inter-state organised arms smuggling racket.
The accused was providing logistical assistance to various gangs, he was supplying… pic.twitter.com/Wa0IgRHM0j
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) August 16, 2024