जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर के थाना नंबर 3 के क्षेत्रांतर्गत टांडा फाटक के नजदीक उस समय हंगामा हो गया, जब चार युवकों को बाइक चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया गया। बाइक मालिक ने अन्य लोगों के साथ मिलकर आरोपियों की पिटाई भी की।
बाइक मालिक अमित कुमार ने बताया कि वह टांडा फाटक बंद होने के कारण फाटक के पास अपनी बाइक को लॉक लगाकर फाटक के दूसरी तरफ एक दुकान पर सामान लेने के लिए गया था। जब वह वापस आया तो उसने देखा कि दो युवक उसकी बाइक में डुप्लीकेट चाबी लगाकर लॉक खोलने का प्रयास कर रहे थे। जिस पर अमित कुमार ने चोरों को पीछे से आवाज लगाई तो दोनों चोर घबरा गए और भागने लगे। सड़क पर तीसरा चोर मोटरसाइकिल पर खड़ा था।
अमित ने बताया कि उसने शोर मचाकर लोगों की सहायता से तीनों चोरों को मौके पर ही पकड़ लिया। चोरों के पास से एक पलास, एक चाकू और एक पेंचकस बरामद हुआ है। जिस बाइक पर चोरों का तीसरा साथी खड़ा था, उस बाइक के कोई कागजात नहीं थे।
लोगों द्वारा पूछने पर तीनों चोरों ने खुद को गांव गांव बल्लथ के रहने वाले बताया और मां चिंतपूर्णी दरबार के मेले से होकर वापस घर जा रहे थे। तीनों आरोपियों ने कहा कि पब्लिक और बाइक मालिक बाइक चोरी करने के लगाए गए आरोप गलत हैं। फिलहाल तीनों आरोपियों को लोगों ने थाना नंबर 3 के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।