जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में मखदूमपुरा के पास करीब आधार दर्जन लोगों ने एक घर पर तलवारों और बोतलों से हमला कर दिया। पूरे परिवार ने घर के अंदर छिप कर किसी तरह अपनी जान बचाई। सारे घटनाक्रम का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें उक्त आरोपी घर में हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। कई आरोपियों के हा में तेजधार हथियार थे और कुछ आरोपी कांच की बोतलों से भरा रैक (डाला) साथ में लेकर आए थे।
आरोपियों ने जमकर घर के बाहर कांच की बोतलें बरसाई और घर के बाहर खड़े बाइक से भी तोड़फोड़ की। घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-4 की पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी। पीड़ितों द्वारा मामले में आरोपियों के नाम पुलिस को लिखवाए गए हैं।
मखदूमपुरा के रहने वाले जीवन लाल ने बताया कि रविवार को वह अपने घर ही मौजूद थे, जब उक्त हमला हुआ। घटना में उन्हें या उनके परिवार को कोई चोट नहीं आई है। जीवन लाल ने आरोप लगाया है कि उक्त हमलावर कोई और नहीं बल्कि उनके पड़ोसी ही है। वह उसके साथ पिछले काफी समय से रंजिश रखते हैं, जिसके चलते उन्होंने मौका पाकर हमला कर दिया।
जीवन लाल ने बताया कि उन्होंने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। उन्होंने बताया कि पहले भी उक्त आरोपियों ने हमला करने की कोशिश की थी। हमलावरों ने लक्की ठाकुर, मनमोहन लाल, सोनू, लवली ठाकुर और विशाल व अन्य लोगों ने ये हमला किया।