जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में नए सीएम हाउस के पास बाइक सवार लुटेरों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और उसका फोन लूट लिया। वारदात के भाग रहे हमलावरों का एक कार सवार व्यक्ति ने उनका पीछा किया। आरोपी रॉन्ग साइड पर भागे तो उसने अपनी कार रॉग साइड पर भगाई और लुटेरों की बाइक को पीछे से टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया।
घटना स्थल पर आरोपी अपने धारदार हथियार छोड़कर भागे। इस पर कार सवार ने भागकर आरोपियों का पीछा किया और एक लुटेरे को पकड़ लिया। जिसकी उसने जमकर धुनाई कर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची थाना डिवीजन नंबर-4 की पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया।
जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 10 बजे की है। पीड़ित युवक बीएमसी चौक की ओर जा रहा था। इतने में एक काले रंग की स्प्लेंडर बाइक पर 3 लुटेरे आए थे। सबसे पीछे बैठे आरोपी के हाथ में दातर (तेजधार हथियार) था। आरोपी ने उक्त हथियार को घर लौट रहे युवक के सिर पर मार दिया। जिसके बाद आरोपी पीड़ित युवक का फोन छीन कर फरार होने लगे।
बता दें कि ये वारदात आई-20 कार में सवार एक युवक ने देखी तो उसने तुरंत आरोपियों का पीछा शुरू किया। आरोपियों ने अपनी बाइक रॉग साइड पर मोड़ ली और भागने लगे। कार सवार युवक लुटेरों का पीछा करता हुआ रॉन्ग साइड पर चला गया। जिसके बाद आरोपियों की बाइक को कार सवार युवक ने टक्कर मार दी और उन्हें रोड पर गिरा दिया।
तीनों आरोपी मौके पर बाइक और अपना दातर छोड़कर भागे। जिसके बाद कार सवार युवक के साथी ने लुटेरे का पीछा किया और नामदेव चौक के पास उक्त लुटेरे को पड़ लिया। फिर लोगों ने जमकर लुटेरे की धुनाई कर दी और पूछताछ शुरू कर की।
बता दें कि जहां ये वारदात हुई, वहां से नया सीएम हाउस सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर था। जिसके बाद राहगीरों द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने क्राइम सीन पर पहुंच कर आरोपी को हिरासत में लिया और तेजाधार हथियार व बाइक भी अपने कब्जे में लिया। आरोपियों की पहचान बूटा पिंड के रहने वाले राहुल, रजत और एक अन्य के रूप में हुई है।