नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) जम्मू-कश्मीर के सुंजवां मिलिट्री स्टेशन पर सोमवार सुबह आंतकियों ने सेना पर फायरिंग की है। इसमें एक जवान शहीद हो गया है। पुलिस और सेना इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चला रही है। डिफेंस अधिकारियों ने बताया कि फायरिंग मिलिट्री बेस के बाहर से स्नाइपर से हुई थी। फिलहाल गोलीबारी नहीं हो रही है।
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में खुद की जमीन से अवैध रेत का परिवहन रोकने गए आदिवासी किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। आरोपी ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग निकला। मामला बरका चौकी क्षेत्र के गन्नई गांव में रविवार रात का है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। घायल किसान दर्द से कराहता रहा। वहीं, उसकी पत्नी और बच्चे मदद की गुहार लगाते रहे। मामले पर सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और सीडब्लूसी सदस्य व पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से कार्रवाई की मांग की है।