जालंधर (दीपक पंडित) सेंट्रल टाउन में दिनदहाड़े नकाबपोशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बता दें कि,लुटेरों ने ई- रिक्शा चालक पर दातर से हमला कर नगदी लूटकर फरार हो गए। वहीं यह वरादात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि, दो नकाबपोश लुटेरों ने ई-रिक्शा चालक को घेरकर उससे मारपीट शुरु कर दी।
जब उसने लुटेरों का विरोध किया तो, लुटेरों ने उस पर दातर से हमला कर दिया। ई-रिक्शा चालक की चिल्लाने की अवाज सुनकर पास के घर का व्यक्ति बाहर आ गया और लुटेरों को रोकने लगा, तो लुटेरों ने उस पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन वह बच गया।
घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। जिसेक बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। मामले की जानकारी देते हुए एएसआई दलजीत सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।