जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में आज श्री राम चौक (कंपनी बाग चौक) पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पंजाब की AAP सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान जब कांग्रेस नेता नगर निगम ऑफिस के अंदर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। कांग्रेसी नेता घरों से ताले लेकर आए थे और वह उक्त ताले नगर निगम कार्यालय में लगाने के लिए आए थे।
इस दौरान AAP सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई। बता दें कि पूरे शहर में जगह जगह सीवरेज का पानी भर जाने से परेशान लोगों की सुनते हुए ये प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन में जालंधर कैंट से विधायक परगट सिंह, नॉर्थ हलके से विधायक बावा हैनरी, पूर्व विधायक और जालंधर शहरी प्रधान रजिंदर बेरी सहित कई वरिष्ठ नेता प्रदर्शन में पहुंचे।
कांग्रेस नेताओं द्वारा अपने हाथों में तख्तियां लेकर चौक पर प्रदर्शन किया गया। जिस पर आम आदमी पार्टी मुर्दाबाद के नारे लिखे हुए थे। साथ की कुछ तख्तियों पर उन गली मोहल्लों की फोटो लगी हुई थी। शहर के जिन मोहल्लों में गंदा पानी भरा हुआ है।
पिछले कई दिनों से शहर में सीवरेज लीकेज से आधे से ज्यादा शहर के लोग परेशान है। जिसको लेकर रोजाना किसी न किसी मोहल्ले में लोगों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। सबसे ज्यादा इस चीज से राम नगर, गाली गुल्ला, गांधी कैंप, बस्ती एरिया और दोआबा चौक के आसपास के लोग परेशान हैं।
इन इलाकों में बिना बारिश के सीवरेज का पानी भर जाता है। ऐसे में कांग्रेस द्वारा आज बड़े प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। कॉर्पोरेशन जालंधर के गेट के बाहर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द लोगों की समस्या को हल करने की मांग की।